Ishant Sharma said that he truly got to know MS Dhoni only after 2013. He interacted with him more in that period and understood Dhoni's famously calm nature and how he treats younger players in the side.Ishant has played all of his limited-overs career and a large chunk of his Test career under the captaincy of Dhoni.
टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर अपने इंटरव्यूज में धोनी की तारीफ करते हैं और बताते हैं कि धोनी किस तरह टीम और युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया है कि कब उन्होंने माही को अच्छी तरह से समझना शुरू किया था।
#IshantSharma #MSDhoni #DhoniSpecial